Posts

Showing posts from January, 2022

Munnendra Kumar Chouhan from Aligarh Uttar Pradesh

मेरा नाम मुनेन्द्र कुमार चौहान है, और मैं अलीगढ उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ| जब मेरी किडनी में खराबी आई तो मुझे शरीर में काफी सारी दिक्कतें होने लगी थी| मेरा वजन बहुत कम होता जा रहा था, इसके साथ ही मुझे स्किन में खुजली, पेट में दर्द, और यूरिन में प्रोटीन निकल रही थी, पेशाब करने में दिक्कत बढ़ गई थी| मेरी किडनी में समस्या इतनी बढ़ गई कि मुझे डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए कह दिया था| लेकिन मुझे समय रहते अपनी ख़राब किडनी के लिए सही इलाज़ मिल गया था| जिसके बाद मैंने इसका इलाज़ लिया और आज मैं ठीक हूँ| जिसके लिए मैं डॉ. पुनीत को शुक्रिया कहना चाहता हूँ| मेरी सेहत में खराबी शायद मेरे खान पान की वजह से आई, क्योंकि जब हम आहार में किसी प्रकार का परहेज नहीं करते तो इसके कारण शरीर में दिक्कत आ ही जाती है| जिसके कारण मेरे शरीर में गंदगी बढ़ गई और मुझे दिक्कत होने लगी थी| मुझे पेशाब करने करने में तो दिक्कत हो ही रही थी| मेरी पेशाब इतनी कम मात्रा में हो रही थी कि मुझे पेट में दर्द होने लगा था| मैं डॉक्टर के पास गया और उन्हें अपनी परेशानी बता दी| डॉक्टर ने मुझे कह दिया था कि मैं जांच करवा लूँ क्योंकि उन्हे...